रोमी सलुजा
खंडवा। संत सिंगाजी परियोजना में फेस वन में कार्यरत जे टेक कंपनी में मेन पावर सहित मशीनरी रिजेक्ट मिल (जला हुआ कोयला) फेंकने व साफ सफाई का कार्य कर रही है जो की सालाना करोड़ों रुपए की लागत से होता है जिसमें बताते हैं कि कंपनी को मिले कार्य आदेश के अनुसार मौके पर नहीं कर रही है। कंपनी अपनी मनमानी और हठधर्मिता से नियमों की अवेहलना करते हुए या यह भी कह सकते हैं अधिकारियों की मिली भगत से मौके पर प्रतिदिन 60 मेन पावर मजदूर के बजाय 40 मेंन पावर मजदूर चलाए जा रहे हैं। वही मिल रिजेक्ट के कार्य में डोजर मशीन, जेसीबी , ट्रैक्टर कार्य आदेश के अनुसार मौके पर मौजूद नहीं रहते कम संख्या में श्रमिक काम पर लगे हुए है । जबकि विभाग द्वारा मशीनरी वह मेन पांवर (श्रमिक)का प्रति माह पैसा दिया जा रहा है पर मौके पर संख्या मुताबिक मशीनरी एवं मैनपॉवर का नदारद रहना जो की संदेह को पैदा करता है। इस और परियोजना विभाग के बड़े जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देकर जे टेक कंपनी द्वारा किए कार्य का निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है जानकारी के अनुसार रिजेक्ट मिल का कार्य में कंपनी कई दिनों से परियोजना विभाग के सरकारी कोष को चूना लगाते हुए मिले आदेश अनुसार कार्य मौके पर नहीं कर रही है । और ऐसा क ई समय से चल रहा है। और कार्य में कंपनी द्वारा अनदेखी और नियमों के विपरीत काम किया जा रहा है जो की पूरा मामला जांच को दस्तक दे रहा है।
जे टेक कंपनी के हौसले बुलंद =
जानकारी के मुताबिक फेस वन में सालाना करोड़ों रुपए का कार्य कर रही जे टेक कंपनी का यह गड़बड़ झाला कई दिनों से चल रहा है। सूत्र बताते हैं कि जिम्मेदार मौके पर कार्य देखने वाले अधिकारियों की मिली भगत के बगैर यह सब संभव नहीं हो सकता कहीं ना कहीं उनकी भूमिका भी शंका के घेरे में है । इस और यदि निष्पक्ष जांच हो जाए तो मौके पर खुद ही पूरी कहानी बया हो सकती है। इस सबध में सी बी मिश्रा अधिक्षण यंत्री फेस वन ने कहा कि कंपनी पर कारवाई कर दंड राशि वसुल करने वहीं मशीनरी वह श्रमिकों की जानकारी निकलवाने का आश्वासन भी दिया है।