Home » पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 110 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त, आरोपी गिरफतार, आदर्श ने पहुंचते ही की कार्यवाही
मध्य प्रदेश

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 110 लिटर कच्ची महुआ शराब जप्त, आरोपी गिरफतार, आदर्श ने पहुंचते ही की कार्यवाही

मोहित सोनी

सीहोर-अहमदपुर। अपनी कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले उप निरीक्षक विक्रम आदर्श ने आष्टा के पार्वती थाना से अहमदपुर जाते ही बड़ी कार्यवाही की।
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कार्यवाही मे गति लाते हुए क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे थाना अहमदपुर पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मे शनिवार को ग्राम गवा से आरोपी निर्मल उर्फ नीरज सेन के कब्जे से 110 लीटर कच्ची शराब महुआ जप्त कर 34 (2) आबकारी एक्ट क तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी निर्मल उर्फ नीरज ने बताया कि ग्राम नई दिल्ली थाना नरसिंहगण जिला राजगढ़ का सन्नी कंजर अवेध शराब बेचने के लिए देकर जाता था। जिसकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी विक्रम आदर्श ने बताया की विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गवा में एक व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची शराब महुआ वासिया वाले रोड के किनारे बनी टापरी में रख कर अवैध रूप से विक्रय कर रहा है, उक्त सूचना पर दो टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी तो पुलिस को देखकर व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा जिसे स्टाफ की मदद से पकङ कर टापरी में रखी शराब के संबंध में पुछा तो उसने कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं दिया जिससे आरोपी का यह कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी का होने से उक्त शराब को विधिवत जप्त कब्जा किया गया।

आरोपी के द्वारा अपने गाव से दुर वासिया रोड पर बने टापरी में कंजरो द्वारा केनो में लेकर उसे 01-01 लीटर की छोटी छोटी पन्निया भर कर अवैध रूप विक्रय कर धन अर्जित करता था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अहमदपुर उप निरीक्षक विक्रम आदर्श, सउनि नागेन्द्र सिंह परिहार, प्रआर 434 इन्द्रपाल सिंह, आर 491 राधेश्याम, आर 694 वीरेन्द्र सिंह, आर 247 वीरेन्द्र परमार, आर 645 महेन्द्र मीणा का सराहनीय काम रहा है।