फरहान गौरी
उज्जैन। छत्री चौक पर नगर निगम कर्मचारी के द्वारा ठेला हटाए जाने की बात को लेकर एक फुटकर ठेला व्यवसायी ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया था।अस्पताल में उपचार के दौरान व्यवसायी की मौत हो गई।मृतक का नाम राम पिता रामेश्वर बाम्बीवाल उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है।मौत के बाद शाम को ठेला लगाने वाले अन्य व्यवसायी और मृतक के परिजनों ने छत्री चौक पर शव रखकर प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को वहां से हटाया। मृतक राम के बेटे यश (15) का आरोप है कि दो-तीन दिनों से नगर निगम कर्मचारी ठेला लगाने से मना कर रहे है। हम गरीब लोगों का फुटपाथ ओर ठेलो पर ही व्यापार होता है इसी से हमारा घर परिवार चलता है।
नगर निगम कर्मचारी ठेला लगाने से मना कर रहे है। इसी बात से आहत होकर उसके पिता राम ने जहरीला पदार्थ खा लिया। व्यापरिय का कहना है कि नगर निगम कर्मचारी आए दिन सामान ज़प्ति की धमकी देते है ओर अभद्रता करते है। परिजन निगम कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करने और सहायता की मांग कर रहे थे। हालांकि पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।