भोपाल। मौसम ए चुनाव है, सियासत से जुड़े लोग हर मौके को भीड़ जुटाई और अपनी मजबूती का आधार बनाने में जुटे हैं। पोस्टर, बैनर से लेकर अखबारी विज्ञापनों पर भी बड़ा खर्च किया जा रहा है। आजादी के जश्न से लेकर त्योहारों के मौके और सालगिरह की बधाई से लेकर किसी नेता की शहर आमद जैसे हर मौके को लपकने में नेता जुटे हुए हैं।
राजधानी की सड़कें और मैदान अभी स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों से पूरी तरह राहत नहीं पा सकी हैं। कांग्रेस विधायक आरिफ अकील की पैगाम ए मुहब्बत रैली, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा की तिरंगा यात्रा और विधायक आरिफ मसूद क्या सप्ताह भर चला आजादी का जश्न अभी सुर्खियों में ही हैं। इन आयोजनों से हजारों कार्यकर्ता जुटाए भी गए और नेताओं ने इनसे अपने मन की बात भी कहीं। चुनावी दौर करीब आते आते बड़े नेताओं के बड़े आयोजनों की तादाद और भी बढ़ने वाली है।
एक जश्न सालगिरह का
राजधानी भोपाल में युवा कांग्रेस की सियासत में अपनी मजबूत पहचान रखने वाले मुदस्सिर कौसर ने इस मंगलवार पुराने शहर में एक बड़े जमावड़े की तैयारी की है। जश्न ए सालगिरह के नाम पर मुदस्सिर फैंस क्लब ये भीड़ जुटाने वाले हैं। स्पोर्ट्स के कई आयोजनों से लगातार शहर में सक्रिय रहने वाले मुदस्सिर हालांकि किसी चुनावी दौड़ में नहीं हैं लेकिन आयोजनों के जरिए वे पार्टी में अपना शक्ति प्रदर्शन जरूर करते रहते हैं। मप्र कांग्रेस कमेटी के महा सचिव और ऑल इंडिया कौमी तंजीम के प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर कौसर के बड़े पुत्र मुदस्सिर की ये शुरुआती पारी है, लेकिन कम समय में वे अपनी गहरी छाप शहर पर चस्पा कर चुके हैं।
सीएम हाउस में हर दिन मेला
चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार आयोजनों के जरिए लोगों को जोड़ रहे हैं। सीएम हाउस में होने वाली विभिन्न पंचायतों से अलग अलग जातियों, समुदाय, वर्ग के अलावा युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, कर्मचारी, किसान, व्यापारी आदि जोड़े जा चुके हैं। इन मजमों का सीधा सा आधार सियासी और इससे चुनावी फायदे लेने की कवायद ही है।
आमद बड़े नेताओं की