मदनपुर में शिवमहापुराण कथा का हुआ समापन
बालाघाट:वारासिवनी जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर में आयोजित संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का समापन विधि विधान व पूजन अर्चन के साथ किया गया।समापन अवसर पर वारासिवनी-खैरलाँजी क्षेत्र के विधायक विवेक पटेल भी मदनपुर पहुंचे।विधायक पटेल ने मुख्य कथा वाचक आचार्य मंजीत कृष्ण शास्त्री का आर्शीवाद प्राप्त कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मदनपुर सहित आसपास के कई गांवों से आए श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे।समापन दिवस पर कथा वाचक आचार्य मंजीत कृष्ण शास्त्री ने शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनाते हुए कहाँ की माता पार्वती ने हिमालय राजा के यहां जन्म लिया था और वह बचपन से ही भगवान श्री भोलेनाथ को मानती थीं इसलिए भोलेबाबा का विवाह पार्वती जी के साथ हुआ।कथा के दौरान संगीतमय प्रसंगों पर श्रद्धालु भी नृत्य करते रहें जिससे सारा वातावरण शिवमय नजर आया। कथा समाप्ति के बाद भगवान शिव-माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद सजीव झाकिया भी निकाली गई जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही।
वारासिवनी-खैरलांजी का सर्वांगीण विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता
समापन अवसर पर विधायक विवेक पटेल ने कहाँ की अगर आप सच्ची श्रद्धा और विश्वास से भगवान शिव की आराधना करते हो तो भगवान भोलेनाथ बड़े-बड़े संकटों और विपत्तियों को दूर कर देते है।उन्होंने कहा कि शब्दो से प्रेरणा देना वाला हर कोई मिल जाएगा लेकिन हमे अपना व्यवहार और आचरण ऐसा रखना चाहिए कि दूसरे लोग इससे प्रेरणा ले।हम जो दुसरो को सिखाते हैँ वह हमें भी ग्रहण करना चाहिए।अंत में विधायक विवेक पटेल ने कहा कि मुझे आप सभी ने अपना जनप्रतिनिधि चुना हैँ। जिसके लिए मैं हमेशा आप सबका आभारी रहूंगा।वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता हैँ। और इसके लिए मैं तत्पर हु।इस दौरान सरपंच प्रीति सुनील झल्पे,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष जीतू राजपूत,राहुल गाँधी विचार मंच जिलाध्यक्ष जावेद अली,भगतसिंह पारधी,अशोक पटले,हेमेंद राहंगडाले,महेंद्र राहंगडाले, हंसलाल ऐड़े,दीवानचंद राहंगडाले,सदन मानेश्वर,राधेश्याम राहंगडाले,पिंटू पारधी,महेश राहंगडाले,दीपेश राहंगडाले, विनोद गजभिये, सुरेश सोनी, दिलीप पारधी, हरि क्षीरसागर मौजूद रहें