प्रणित शुक्ला
पैसों के लेन देन के चक्कर में स्कूटी सहित कुएं में फेंक दिया था शव
बालाघाट:वारासिवनी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गर्रा निवासी राजस्व कर्मी प्रेमेंद्र हरिनखेड़े की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी कुलदीप मर्सकोले पिता दीपक मर्सकोले जाति गोंड उम्र 26 वर्ष निवासी रटेगांव थाना क्षेत्र लालबर्रा को गिरफ्तार किया है।आरोपी कुलदीप मर्सकोले रटेगांव का उपसरपंच है।आरोपी कुलदीप को पुलिस ने सोमवार को वारासिवनी न्यायालय में पेश किया गया जहा से उसे 1 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है।मिली जानकारी अनुसार मृतक प्रेमेंद्र हरिनखेड़े गत शुक्रवार 3 नवंबर को गर्रा की बॉटनिकल कालोनी स्थित अपने घर से कुलदीप मर्सकोले से मिलने रटेगांव जाने निकला था।जब देर शाम तक ज़ब प्रमेन्द्र अपने घर नही लौटा तो उसके परिजनों ने रिश्तेदारों व परिचितों के यहां पतासाजी की लेकिन प्रमेन्द्र का कुछ भी पता नही चला।जिसके बाद प्रेमेंद्र के भाई युगल किशोर हरिनखेडे ने वारासिवनी पुलिस थाने पहुँचकर प्रेमेंद्र के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थीं।जिसके बाद से हरकत में आई पुलिस ने गुमशूदा प्रेमेंद्र की तलाश में सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन शुरू की और मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया जिसमे थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान उपनिरीक्षक पवन शुक्ला,चंद्रजीत यादव सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद बिहुनिया महल सिंह धुर्वे प्रधान आरक्षक राजकपूर रंगारे साइबर सेल प्रधान आरक्षक शोभेंद्र डहरवाल सहित वारासिवनी पुलिस के अन्य कर्मी शामिल थे।पुलिस टीम को पता था कि प्रेमेंद्र घर से रटेगांव निवासी कुलदीप से मिलने गया था।पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही थी और सख्ती से पूछताछ करने के दौरान घटना के 2 दिन बाद रविवार 5 जून को आरोपी कुलदीप मर्सकोले ने प्रेमेंद्र हरिनखेड़े की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव व स्कूटी कुएं में व मोबाईल नेवरगांव मार्ग में फेंके जाने की बात स्वीकार की थी।और पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव व स्कूटी व मोबाईल बरामद किया था।आरोपी कुलदीप के घर पर तलाशी के दौरान पुलिस ने क्या क्या बरामद किया फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
पैसों के लेनदेन के चक्कर में स्कूटी सहित कुएं में फेंक दिया था शव
मामले की जानकारी देते हुए वारासिवनी एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि मृतक प्रेमेंद्र गत 3 नवंबर से लापता था।मृतक के परिजनों द्वारा वारासिवनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुलिस प्रेमेंद्र की तलाश हेतु लगातार संभावित स्थानों पर खोजबीन कर रही थी तभी पुलिस को जानकारी लगी कि प्रेमेंद्र का रटेगांव निवासी कुलदीप मर्सकोले से पैसों का लेनदेन का मामला चल रहा है।पुलिस द्वारा कुलदीप मर्सकोले को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह पुलिस को गुमराह करते रहा। पुलिस द्वारा हिम्मतअमली से पूछताछ करने पर कुलदीप ने प्रेमेंद्र की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव व स्कूटी कुएं में फेकना कबूल किया।पुलिस ने आरोपी कुलदीप मर्सकोले के खिलाफ धारा आईपीसी की धारा 302,201 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सोमवार को कुलदीप को वारासिवनी न्यायालय में पेश किया जहा न्यायालय द्वारा गहन पूछताछ हेतु उसे 1 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है।आरोपी कुलदीप ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उसने और प्रेमेंद्र हरिनखेड़े ने शेयर मार्केट में लगभग 7 से 8 लाख रूपए इन्वेस्ट किए थे जिसके हिसाब में गड़बड़ी की वजह से प्रेमेंद्र अपने पैसे वापस मांग रहा था। तभी कुलदीप ने उसके पैसे वापस न कर उसकी हत्या करने की योजना बनाई और 3 नवंबर को प्रेमेंद्र को अपने घर रटेगांव बुलाया और घर में सभी लोगो के होने का झांसा देते हुए एकांत में बात करने की बात कही गई।और एकांत में ले जाकर रस्सी से प्रेमेंद्र का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई।साक्ष्य छिपाने की नीयत से कुलदीप ने प्रेमेंद्र के शव व स्कूटी को अपनी रिश्ते की नानी मथुरा बाई के खेत में स्थित कुएं में फेंक दिया गया और मोबाईल लोकेशन ट्रेस न हो सके करके मोबाईल को रटेगांव-नेवरगांव मार्ग पर सुनसान खेत में फेंक दिया था।
इनका कहना है:-
रटेगांव निवासी कुलदीप मर्सकोले को 2 दिन से लापता गर्रा निवासी राजस्व कर्मी प्रेमेंद्र हरिनखेड़े की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है,आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय द्वारा उसे 1 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।
अभिषेक चौधरी एसडीओपी वारासिवनी