Home » पुरे मध्यप्रदेश में दिखता है वारासिवनी का विकास:प्रदीप जायसवाल
मध्य प्रदेश

पुरे मध्यप्रदेश में दिखता है वारासिवनी का विकास:प्रदीप जायसवाल


भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने 6 वी बार भरा नामांकन

प्रणित शुक्ला

बलाघाट:मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार 30 अक्टूबर अंतिम तिथि थी।मध्यप्रदेश के पूर्व खनिज मंत्री व भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर 6 वी बार अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है। नामांकन जमा करने से पूर्व स्थानीय साई लॉन से एक भव्य व विशाल रैली निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।रैली के दौरान खुले वाहन में सवार भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल दोनो हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन करते रहे वही रैली में शामिल कार्यकर्ता व युवा समर्थक डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए गुड्डा भैया जिंदाबाद एवं भाजपा समर्थित नारे लगाते रहे।साई लॉन से प्रारंभ हुई नामांकन रैली रामपायली चौक गोलीबारी चौक नेहरू चौक व जय स्तंभ चौक होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंची जहा वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र क्रमांक 112 से प्रदीप जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद यह रैली रानी अवंती बाई मिनी स्टेडियम पहुंची जहा भाजपा कार्यकर्ताओ का सम्मेलन संपन्न हुआ।

पूरे मध्यप्रदेश में दिखता है वारासिवनी का विकास: प्रदीप जायसवाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदीप जायसवाल ने सर्वप्रथम बड़ी संख्या में नामांकन रैली में शामिल हुए दूर दराज से आए भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ का आभार जताया उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ घोषणा ही करती है लेकिन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार गरीब किसानो के कल्याण के लिए और महिला सशक्तिकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी है।शिवराज सरकार द्वारा लाड़ली बहनाओ को 1200 रूपए दिए जा रहे और आने वाल समय में यह राशि 3000 हो जाएगी।प्रदीप जायसवाल ने कहा कि आप सबने मुझे निर्दलीय ट्रैक्टर निशान से जीताया था।लेकिन सरकार के सहयोग के बिना विकास कार्य नहीं होते।मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की सरकार को मैंने समर्थन दिया यह उसी का परिणाम है कि शिवराज चौहान जी अपने गृह क्षेत्र बुधनी से ज्यादा विकास कार्यों की सौगात वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र को देकर क्षेत्र की जनता का मान सम्मान बढ़ाया है।वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र का विकास पूरे मध्यप्रदेश में दिखता है।हमने सोचा कि जब सरकार को समर्थन देने से ही क्षेत्र में इतना विकास हो गया तो शिवराज चौहान व भाजपा के साथ मिलकर लड़ने से क्षेत्र का और अधिक विकास होगा इसीलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ हु और भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहा हू।हमारा प्रयास इंदौर भोपाल दिल्ली में जो चीजे है उन्हें क्षेत्र में लाने का रहता है ताकि क्षेत्र के लोगो व हमारे युवा साथियों को इंदौर भोपाल को देखकर हीन भावना न आए।मध्यप्रदेश से दिल्ली तक वारासिवनी का नाम होना चाहिए।क्षेत्र के विकास और आप सभी के मान सम्मान के लिए ही मैं लड़ रहा हू।