Home » मुंदी में ईद मिला दुन नबी के मुबारक मोके परमरीजो को बाटे फल बिस्कीट व कंबल
मध्य प्रदेश

मुंदी में ईद मिला दुन नबी के मुबारक मोके परमरीजो को बाटे फल बिस्कीट व कंबल


रोमी सलुजा

खंडवा :मूंदी में गुरुवार को हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को फल,बिस्किट एवं कंबल बाटे। मुस्लिम समाज के ईस्हाक गौरी ने बताया की इस दिन को ईद मिला दुन नबी कहा जाता है ईद मिला दुन नबी को बडी ही खुशी से मनाया जाता है, इस अवसर पर मस्जिदो व घरो में कुरान व नमाजे पढी जाती है जुलुस निकाला जाता है व इस खुशी के मोके पर गरीबो को खाना भी खिलाया जाता है।

इस कडी मे मूंदी में आज गुरूवार को 11 बजे मोहम्मद साहब के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजो को फल बिस्कुट व कंबल बाटे गये। इस अवसर पर मुस्लिम समाज की ओर से आसिफ मलिक डा रिजवान सादिक बाला शेख कययुम गब्बर खतरी इमरान बेग हिन्दु समाज की ओर से नगर परिषद मूंदी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल,समाजसेवी नाहरू पटेल, संदीप जैन,नितेश देशाई,राजू कानूगो, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी की प्रभारी डा.शान्ता तिरकी डा.अंसारी उपस्थित थे।
लक्ष्मण पटेल ने मुस्लिम समाज जनो को मोहम्मद साहब के जन्मदिन की बधाईयॉ व शुभकामनाए देते हुए हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर रेाशनी डालते हुए कहा कि हजरत मोहम्मद साहब एक मानवता की मिसाल थे । उन्होने अपने जीवन मे कभी ऐसी बात नही कि जिससे कभी किसी के दिल को ठेस पहुचे उन्होने समाज में एक जुट रहने पर जोर दिया था वे सच्चे व नेकदिल थे ओर सादिक थे। उनका सबसे महत्वपूर्ण संदेश था कि जो मानव से भलाई व प्यार करता है। अल्लाह उससे मोहब्बत करता है

राजू कानूनगो व नितेश देशाई ने कहा कि पेगम्बर मोहम्मद साहब ने दुनिया को भाईचारा का संदेश देते हुए आपसी सौहार्द बनाकर जीने की राह बताई है। शांति, प्रगति, एकता और भाईचारा हजरत मुहम्मद साहब की सबसे बड़ी शिक्षा है। लिहाजा प्रत्येक मुसलमान को शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।

संदीप जैन ने कहा कि मोहम्मद साहब कहे अनुसार ईश्वर ने सबको समान बनाया है, ऊँचा-नीचा नहीं बनाया। उन्होंने बताया कि सबको मेहनत से नेक कमाई करनी चाहिए। लोगों के कल्याण के लिए उन्होंने लोगों को दान करते रहते है।ओर पड़ोसी को कष्ट देने वाला जन्नत नहीं पा सकता। सभी धर्मों का आदर और दूसरों की अमानत की रक्षा करनी चाहिए।
इस अवसर मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती मरीजो को फल व कंबल बाटने पर प्रभारी बी एम ओ शान्ता तिरकी व डा.अंसारी ने सभी समाजजनो का आभार प्रकट किया।