प्रणित शुक्ला
बालाघाट:- वारासिवनी नगर में लंबे समय से और बड़े पैमाने पर चल रहे घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ जन्माष्टमी के दिन प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।एसडीएम कामनी ठाकुर व एसडीओपी अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने गुरुवार 7 सितंबर को बस स्टैंड स्थित कुछ होटलों व लालबर्रा रोड में स्थित ढाबे पर छापामार करके लगभग 1 दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए है।गौरतलब है कि व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत घरेलू गैस सिलेंडरों से बहुत कम है।यही वजह है कि ज्यादातर दुकानदार व्यवसायिक सिलेंडर का कनेक्शन होने के बावजूद अपने प्रतिष्ठानों मे अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग करते है। ऐसे दुकानदारों द्वारा गैस एजेंसी से प्रतिमाह कितने सिलेंडर लिए जाते है यदि इसकी जांच की जाती है तो कई खुलासे हों सकते है।गुरुवार को जैसे ही प्रशासन की टीम ने कार्यवाही शुरू की होटलों ढाबों के संचालकों में हड़कंप मच गया।एसडीएम कामनी ठाकुर वारासिवनी एसडीओपी अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में कार्यवाही के लिए पहुंची प्रशासन की टीम में नायब तहसीलदार गीता रहांगडाले एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार शामिल थे। इस दौरान बस स्टैंड में स्थित सत्कार होटल से,पलक रेस्टारेंट सहित लालबर्रा रोड स्थित एक ढाबे से भी कुछ घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए है।उक्त ढाबे में कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से बिक्री हेतु रखी शराब की 12 बाटल को पुलिस ने जब्त किया है। कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार ने बताया कि जब्त किए गए सिलेंडर स्थानीय गैस एजेंसी को सुपुर्द किए गए है।वही इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण तैयार किया गया है।