Home » नए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल पहुंचकर किया पदभार ग्रहण
मध्य प्रदेश

नए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल पहुंचकर किया पदभार ग्रहण

बॉस आया… स्वागत ने रोकी राह, दोपहर पहुंचना था शाम को पहुंचे जीतू

राजधानी में हुआ जमकर स्वागत, शहरभर में सजे मंच, द्वार

भोपाल। युवा नेतृत्व के हाथों में आई कांग्रेस की बागडोर से पार्टी कार्यकर्ता खुश भी हैं और जोश से लबरेज भी। अपने नए नेता को बॉस से संबोधित करते हुए पोस्टरों की कतार राजधानी में कई स्थानों पर दिखाई थी। दोपहर भोपाल पहुंचकर पदभार ग्रहण करने वाले जीतू पटवारी उज्जैन से भोपाल पहुंचने वाले जगह जगह होने वाले स्वागत में इतना उलझे कि देर शाम पीसीसी नहीं पहुंच पाए।

नए पीसीसी चीफ ने भोपाल पहुंचकर पदभार ग्रहण करने से पहले ही कहा कि अब कांग्रेस सड़कों पर भी नजर आएगी और जनता के मुद्दों को लेकर सरकार से भिड़ेगी भी। उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश से शत प्रतिशत परिणाम लाने का दावा भी किया। पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत मत मिला है, जिसे हम 51 प्रतिशत करने का प्रयास करेंगे। बाबा महाकाल से भी मैंने प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की है। मध्यप्रदेश देश में नंबर वन बने, ऐसी मेरी कामना है। लोकसभा चुनाव में कितनी सीट आएगी, इसके जवाब में जीतू पटवारी ने कहा कि हम चुनाव में 29 सीटे जीतें, ऐसी मेरी कामना और प्रयास रहेंगे।

जनवरी से शुरू होगा वादा निभाओ आंदोलन

जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री से आशा है कि जब कैबिनेट के पहले बैठक करें तभी घोषणा पत्र में दिए गए सभी वचनों को पूर्ण करें। वरना पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता उन बहनों, किसानों और युवाओं के लिए सड़क पर आकर आंदोलन करेगा और मुख्यमंत्री से अनुरोध करेगा कि वह घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करें। जनवरी में हम भोपाल से वादा निभाओ की शुरुआत करेंगे, इसके बाद यह आंदोलन पूरे मध्यप्रदेश में किया जाएगा।

उज्जैन में जेसीबी से बरसे फूल, जगह जगह हुआ स्वागत
पटवारी ने अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक अपनी यात्रा की शुरुआत उज्जैन में महाकाल दर्शन से की। उज्जैन से निकले जीतू के काफिले पर जेसीबी से फूल बरसाए गए। इसके बाद वे देवास, सोनकच्छ, आष्टा और सीहोर होते हुए भोपाल पहुंचे। रास्ते भर उनके स्वागत के लिए मंच और स्वागत द्वार लगाए गए थे। जीतू के साथ पूरे रास्ते बड़ा काफिला भी मौजूद था।

बैरागढ़ से शुरू हुई रैली

भोपाल पहुंचकर जीतू पटवारी की स्वागत रैली बैरागढ़ से शुरू हुई। जो हलालपुर, लालघाटी, एसबीआई चौराहा, रॉयल मार्केट, इमामी गेट, पीर गेट, इकबाल मैदान, बुधवारा, लिली टॉकीज, रोशनपुरा होते हुए पीसीसी पहुंची। जहां वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया।