फरहान गौरी
उज्जैन।12 साल की नाबालिग बच्ची से रेप का आरोपी गुरुवार को पुलिस गिरफ्त से फरार होने की कोशिश मे भागते समय गिरकर घायल हो गया। उसके पैर में चोट लगी है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी का नाम भरत सोनी बताया जा रहा है।वह उज्जैन की ही झुग्गी बस्ती का रहने वाला है और ऑटो चलाता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची के साथ जीवनखेड़ी में दुष्कर्म किया। पुलिस जब आरोपी को जांच के लिए मौके पर लेकर गई, तो उसने वहां से भागने की कोशिश की। आरोपी ने अचानक दौड़ लगा दी। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस के जवान भी उसके पीछे भागे। इस दौरान आरोपी नीचे गिर पड़ा जिससे उसे चोट आई है। पुलिस आरोपी को लेकर जिला अस्पताल गई। आरोपी को पकड़ने के दौरान दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए।
पुलिस ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बच्ची सतना की है इस गंभीर मामले में सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी भरत सोनी तक पहुँचा गया। भरत ने बच्ची को रात में रेलवे स्टेशन के सामने से आटो में बैठाया था। वो उसे जीवनखेड़ी ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ रेप किया। पुलिस ने बताया की मेडिकल जांच में बच्ची के साथ गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है।पुलिस ने दो लोगों को आरोपी बनाया है। एक मुख्य आरोपी भरत सोनी, जिस पर 376 और POCSO के तहत केस दर्ज किया है। दूसरा आरोपी राकेश मालवीय, जिस पर साक्ष्य छिपाने का आरोप है।