Home » राखी पर्व के उपलक्ष्य मे गगन सोसाइटी और कलम कला कलाकार प्रोडक्शन ने मिलकर किया तीन दिवसीय प्रदर्शनीआयोजन
मध्य प्रदेश मनोरंजन

राखी पर्व के उपलक्ष्य मे गगन सोसाइटी और कलम कला कलाकार प्रोडक्शन ने मिलकर किया तीन दिवसीय प्रदर्शनीआयोजन

भोपाल:राखी के पावन पर्व के उपलक्ष्य मे भोपाल शहर के गैमन मॉल, न्यू मार्कीट मे उन्मुक्त गगन सोसाइटी और कलम कला कलाकार प्रोडक्शन ने मिलकर एक ३ दिवसीय (२५,२६, २७ अगस्त)प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे की विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमे की मुख्य रूप से एक कवि सम्मलेन का आयोजन कल दिनांक २६ अगस्त को किया गया जिसमे की मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात शायर डॉ. महताब आलम जी की मौजूदगी रही l
प्रदेश के विभिन्न जिलों से युवा कवियों ने अपने अपने ढंग से लोगो का मनोरंजन किया l मंच का संचालन कवि
आनंद कुमार ने किया l